डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
20 अप्रैल को चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021-22 के तीसरे दिन जिलाधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/सड़क सुरक्षा)एकेसिंह राजपूत के निर्देशन में वाहनों से होने वाले ध्वनि एवं वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने हेतु एक विशेष अभियान अमरोहा जनपद के विभिन्न स्थानांे पर संचालित किया गया।
वाहनों की जॉच की
जिसमें यात्री/मालकर अधिकारी केजी संजय एवं वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत ने संयुक्त रुप से वाहनों की जॉच की। तथा इसी क्रम में यातायात पुलिस ने जनपद के विभिन्न स्थानांे पर चौकिंग अभियान चलाया तथा वाहन चालकों को जागरुक करने के उददेश्य से प्रचार सामग्री वितरित की गई तथा वाहन चालकों का गुड सेमेरिटियन लॉ की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
56 वाहनों के विरुद्ध कार्यावाही
उक्त अभियान में सीटबेल्ट/हेलमेट/रॉगसाइड ड्राइविंग/मोडिफाइड साइलेन्सर वाले 56 वाहनों के विरुद्ध कार्यावाही की गई जिस पर 1 लाख 20 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जायेगा। तथा यातायात पुलिस द्वारा 200 वाहनो का चालान किया गया जिससे 3 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। उक्त अभियान में अवैध रुप से गैस किट लगे 4 वाहनो के विरुद्ध भी कार्यावाही की गई।
अब दोबारा पकड़े जाने पर
वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जनपद अमरोहा एके सिंह राजपूत ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अर्न्तगत पहली बार एमवीएक्ट के अर्न्तगत चालान किया गया लेकिन अब दोबारा पकड़े जाने पर तीन माह के लिये ड्राईविंग लाईसंेस अथवा वाहन का पंजीयन या फिर दोनो निलम्बित कर दिया जायेगा।
यातायात प्रभारी धमेन्द्र कुमार एवं इन्दरभान सिंह गौड़ ने बताया कि उक्त अभियान जनपद के सभी नगर एवं कस्बांे में पूरे सप्ताह लगातार चलाया जायेगा। तथा वायु एवं ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन एवं यातायात नियमों का उलघन्न करने वाले वाहन चालको के विरुध सख्त कार्यावाही की जायेगी।