डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा ब्लॉक जोया जनपद अमरोहा में स्कूल चलो अभियान को जन जन तक पहुँचाने की मुहिम के अन्तर्गत एसआरजी/प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमा तिवारी द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम वासियों और विद्यालय प्रबंध समिति के सौजन्य से विद्यालय में ग्रामीणों की मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सेहत चौपाल का आयोजन किया गया।
संचारी रोग से बचाव के उपाय
विद्यालय परिसर में इस चौपाल के आयोजन के कई उद्देश्य थे, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें संचारी रोग से बचाव के उपाय,स्वस्थ रहने हेतु साफ सफाई का ध्यान और स्वस्थ खानपान की आदतों को अपनाने का आह्वान किया गया,इसके साथ ही 6-14 आयु वर्ग के बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाने का भी निवेदन किया गया। विद्यालय को इस अभियान के तहत 17नवीन नामांकन प्राप्त हुए हैं।
ब्रांड एम्बेसडर अम्हेड़ा
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका द्वारा गाँव के वरिष्ठ नागरिक और साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत शिक्षक नवाब जान (पूर्व छात्र), प्रधान पिता असद अली(पूर्व छात्र) और हाजी शबाबुल हसन को स्कूल चलो अभियान का ब्रांड एम्बेसडर अम्हेड़ा नियुक्त किया गया और नामांकन हेतु जनजागरण का दायित्व सौंपा गया।
एसआरजी हेमा तिवारी के नवाचार
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ सहायक अध्यापक सरताज अली, श्रीमती हेमलता, शिक्षामित्र शिफा, ग्राम प्रधान हसीबा, उपाध्यक्ष नाजमा, नवाब जान, असद अली, शबाबुल, आसकार, उजाला सिग्नस ब्राइट स्टार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम और अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा। स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेश उत्सव का आयोजन करते हुए प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी जो कि जनपद अमरोहा से राज्य संदर्भ दाता समूह की सदस्य भी हैं,हर वर्ष जनजागरण हेतु विभिन्न गतिविधियाँ विद्यालय में कराती रहती हैं उदाहरण के लिए पर्यावरण बचाओ बच्चों को पढ़ाओ जैसे संदेश युक्त मुद्रित जूट बैग्स का वितरण,स्वस्थ आदतें व सामाजिक सद्भाव का संदेश देता मैजिक शो,बाल साहित्यकार का अतिथि सत्कार,सड़क
सुरक्षा स्लोगन व स्टीकर गतिविधि और अभिभावकों की खेल प्रतियोगिता आदि आदि और इस वर्ष स्वास्थ्य चौपाल लगाकर विद्यालय अपने नव प्रयासों में एक कदम और आगे बढ़ा है।