डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर में कॉलेज आफ टीचर एजुकेशन लखनऊ ने स्कूल का चयन करते हुए प्रवक्ता समूह ख पद पर तैनात सुश्री कल्पना देवी को शैक्षिक भ्रमण की जिम्मेदारी दी, कल्पना देवी विद्यालय में रहकर विद्यालय के प्रबंधकीय और शैक्षिक गतिविधियों का अध्ययन करेंगी।
कल्पनाः गांव में रहते कामयाबी हासिल की
6 अप्रैल 2022 को उन्होंने प्रार्थना सभा में पहुंचकर बच्चों से अपने बारे में बताया उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मुकाम अपने गांव में रहते हुए हासिल किया है । इससे पहले वह कुछ महीने शिक्षिका भी रहीं। उसके बाद संभल जिले में बहजोई ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर भी उन्होंने कार्य किया है उसके बाद उनका चयन प्रवक्ता समूह ख पद पर हो गया। विद्यालय को फिर से जनपद में चुना गया उसके लिए विद्यालय स्टाफ में खुशी का माहौल है। विद्यालय में शिक्षक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारा विद्यालय हर बार की भांति इस बार भी किसी अच्छे कार्य के लिए चुना गया।
राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित राघवेंद्र सिंह
इस अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित राघवेंद्र सिंह, इंचार्ज अध्यापक संजीव कुमार, श्रीमती सरिता सिंह, सहायक अध्यापक श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती संध्या, श्रीमती परिमा शर्मा, प्रदीप सिरोही, श्रीमती हिमानी, श्रीमती नीशू रानी, श्रीमती आशा रानी, श्रीमती कविता रानी, सुधीर कुमार, आशीष कुमार, जगत सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशन लाल, माता समूह की अध्यक्ष श्रीमती धनवती देवी आदि मौजूद रहे।