डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के ब्लाक जोया के संविलियन विद्यालय रामपुर घना में 31 मार्च को वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मुझे डॉ. दीपक अग्रवाल को ऐसा अहसास हुआ जैसे मैं किसी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मौजूद हूं।
इस स्कूल में पहुंचकर मुझे अपने बचपन के स्कूल प्राथमिक विद्यालय आदमपुर ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल जिला बिजनौर की याद ताजा हो गई। इस स्कूल से मैंने 1979 में कक्षा पांच की परीक्षा पास की थी। जब एक कमरे का स्कूल और उसके आगे बरामदा हुआ करता था। आज जिस संविलियन विद्यालय रामपुर घना में मैं गया उसका भवन और रखरखाव किसी भी मायने में पब्लिक स्कूल से कम नहीं लग रहा था। स्कूल की दशा में यह क्रांतिकारी बदलाव सराहनीय है। बच्चांे ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखलाई।
इस मौके पर मंडल स्तरीय एकांकी प्रतियोगिता के विजेता छात्र और छात्राओं को मैंने और प्रधान आशकार ने सम्मानित किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कुछ बच्चों को शिक्षिका विनीता गुप्ता ने अपने स्तर से पुरस्कृत कराया। इसके बाद कक्षा 8 के बच्चों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। छात्राएं अपने घर से स्वयं पार्टी के लिए व्यंजन बनाकर लाई थी। उनके प्रयास को देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल की एक बहुत ही शानदार और सकारात्मक छवि देखकर मेरा मन इसे शब्दों में पिरोने का करने लगा।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रभारी रिजवान अली ने बड़े ही सलीके साथ किया। आयोजन मंे शिक्षिका रूमाना शमीम, विनीता गुप्ता, रेशमा गर्ग, गीत नकवी और शिक्षा मित्र देवेंद्र सिंह ने सहयोग किया।