डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा ने आर्य समाज मंदिर मार्ग का नाम महर्षि दयानन्द सरस्वती के नाम पर कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन की ओर से नगर पालिका चेयरमैन को ज्ञापन दिया गया।
बता दे आज आर्य समाज, अमरोहा का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शशि जैन से मिला जिसमें उन्होंने यह प्रस्ताव रखा कि आर्य समाज मंदिर मार्ग का नाम महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम पर होना चाहिए।
आर्य समाज, अमरोहा की अलग पहचान
आर्य समाज मोहल्ला कोट शहर की प्रतिष्ठित एवं बड़ी संस्था है। आर्य समाज के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में भी तथा अन्य प्रदेशों में भी आर्य समाज, अमरोहा की एक अलग पहचान है। पूरे मनोयोग से संस्था कार्य कर रही है।
आर्य समाज,अमरोहा की अंतरंग सभा में यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि आर्य समाज के सामने वाली सड़क का नाम स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर किया जाए।
आर्य समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शशी जैन से कोट चौराहे से जैन कारखाने तक की सड़क का नाम स्वामी दयानंद सरस्वती मार्ग कराने का अनुरोध किया।।
प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चेयरमैन श्रीमती शशी जैन ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कार्य कराने के लिए आश्वस्त किया ।
ज्ञापन देने वालों में शामिल
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से आर्य समाज के प्रधान अभय आर्य, मंत्री नत्थू सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, विनय प्रकाश आर्य, डॉ. गजेंद्र पाल सिंह, हेतराम सागर, विनय त्यागी,नरेंद्र कान्त गर्ग,सुभाष दुआ, दिनेश चंद रस्तोगी, रोहित गोयल आदि आर्यजन शामिल रहे।