डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
15 मई 2022 को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद शर्मा के नेतृत्व में मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी से चंदौसी उनके आवास पर मिला तथा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक सुभाष चंद्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री से कहा कि बहुत से शिक्षकों के प्रकरण जनपद एवं मण्डल स्तर पर अकारण लंबित पड़े हैं, उनका समय से निस्तारण कराया जाय।
शिक्षकों की ज्वलन्त समस्याओं को रखा
मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.जीपी सिंह ने रामपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद तथा बिजनोर के शिक्षकों की ज्वलन्त समस्याओ को रखा, जिनमे शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, अवशेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति खोलने आदि विभिन्न समस्याओं को रखा।
ये रहे शामिल
इस प्रतिनिधिमंडल में मंडलीय अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह, जिला अध्यक्ष अमरोहा अतुल पंडित, जिला अध्यक्ष संभल मोहित सक्सेना, जिला मंत्री मनोज रस्तोगी, पूर्व जिला अध्यक्ष वाहिद हुसैन प्रधानाचार्य एफ आर इंटर कॉलेज वसीम उद्दीन प्रधानाचार्य वली मोहम्मद गुमथल हुकुम सिंह सरदार सिंह नरौली इंटर कॉलेज से सुभाष पांडे व अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
मंत्री ने शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।