डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ,रामपुर में आयोजित पांच दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग दिनांक, 24 मई से 29 मई तक में सहभागिता हेतु अमरोहा जिले से 6 शिक्षिकाएं वह 25 बालिकाओं ने प्रस्थान किया।
वंदे मातरम् के जयघोष के साथ विदा
संभल विभाग की कार्यवाहिका सरोज बाला चौहान व शारीरिक शिक्षा प्रमुख सुषमा के निर्देशन में यह जत्था गांधी मूर्ति अमरोहा से प्रातः 8 बजे रामपुर के लिए बस द्वारा रवाना हुआ। वर्ग में जाने वाली बालिकाओं वह अधिकारियों को राष्ट्र सेवा समिति की जिला निधि प्रमुख डॉ अंशु चौहान , नगर कार्यवाहिका रीना माथुर , बस्ती प्रमुख भागेश ने रोली लगाकर, पुष्प वर्षा कर व मिष्ठान खिलाकर वंदे मातरम् के जयघोष के साथ विदा किया। इस अवसर पर रोहताश विद्यार्थी ,तरुण ,रघुनंदन सिंह चौहान आदि सहित अनेक समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाज निर्माण करने वाली नारी जाति
ज्ञात हो प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में समाज निर्माण करने वाली नारी जाति को शारीरिक वह मानसिक रूप से सबल बनाया जाता है क्योंकि एक चैतन्य नारी ही चैतन्य समाज व वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। जिला कार्यवाहिका डॉ बीना रूस्तगी ने बताया कि रामपुर में लगने वाले पांच दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग में मुरादाबाद, संभल ,सहारनपुर ,लक्ष्मी नगर विभाग सहभागिता करेंगे। संभल विभाग से 40 बालिकाऐं भाग ले रही हैं ।
300 बालिकाओं के संपूर्ण वर्ग का आयोजन मेरठ प्रांत की कार्यवाहिका सुकुंज बाला व मुरादाबाद विभाग की कार्यवाहिका अनीता प्रकाश तथा शारीरिक शिक्षा प्रमुख मेरठ प्रांत की ममता सक्सेना के नेतृत्व में व मार्गदर्शन में किया जा रहा है।