डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अमरोहा में 9 मई को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण’, जो शिक्षित युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु सुनियोजित की गई है, को समारोह के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के कुल 561 छात्र- छात्राओं को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल, महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के मंत्री योगेश कुमार जैन और प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया। सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और उनके समक्ष दीप प्रज्वलन किया । छात्र शिवम शर्मा और ऐश्वर्या प्रभा ने सरस्वती वंदना और संस्कृत गीत गायन द्वारा हृदयस्पर्शी अभिनंदन और स्वागत किया।
बिना भेदभाव और पक्षपात योजना लागू
इस मौके पर शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि वर्तमान सरकार का एकमेव उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास। इसी नीयत, नीति और उद्देश्य से बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के यह योजना लागू की जा रही है। इसमें सभी धर्माे, जातियों, वर्गाे, और समूहों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है।
ऑनलाइन कक्षाओं अग्रणी भूमिका
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि टैबलेट/ स्मार्टफोन शिक्षित युवाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध करने हेतु हैं।योगेश कुमार जैन, मंत्री प्रबंध तंत्र ने कहा कि तकनीकी शिक्षा ज्ञानार्जन में बहुत सहायक हैं। आप अपने टैबलेट/स्मार्टफोन का उपयोग ज्ञान वृद्धि हेतु कीजिएगा। मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा की तकनीकी सहायक होने पर संवर्धन व विकास करती है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय वैश्विक आपदा कोरोना काल के भयावह समय से उबर कर तकनीकी रूप से अर्थात ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। महाविद्यालय अपने स्तर पर साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर के द्वारा मेधावी और सुयोग्य छात्र- छात्राओं को प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, अपने सुयोग्य और सक्षम स्टाफ के सहयोग से, निशुल्क अध्ययन और तैयारी कराने में संलग्न है।
सराहनीय और क्रांतिकारी कदम
गरीब और निर्धन छात्र- छात्राओं के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन लेना कठिन है। सरकार की यह योजना व कार्यक्रम एक सराहनीय और क्रांतिकारी कदम है। हमारा
प्रबंध तंत्र व समस्त स्टाफ महाविद्यालय में प्रत्येक स्तर पर गुणवत्तापरक और उत्कृष्ट शैक्षाणिक वातावरण हेतु हमेशा सचेत व संलग्न रहता है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार शास्त्री ने किया। मंचासीन सभी गणमान्य अतिथियों और प्रशासनिक अधिकारियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए स्वागत भाषण महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ नवनीत विश्नोई ने दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में डॉ वीबी बरतरिया, डॉ संजय शाही, डॉ अनिल रायपुरिया, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ मनमोहन सिंह,डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राजकिशोर शुक्ला, डॉ राजनलाल, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ आभा सिंह, डॉ सत्यप्रकाश परमार, डॉ विशेष कुमार राय, डॉ अनुराग पांडे, डॉ जितेन्द्र कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।