डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में 19 मई को जनपद अमरोहा में अवैध संचालित डग्गामार बसों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में 9 डग्गामार बसों के विरुद्ध चालान/बंद की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बस संचालकों में खलबली मची रही। 4 ओवरलोडेड वाहनों से एक लाख साठ हजार जुर्माना वसूला जाएगा।
अवैध बसों का संचालन तत्काल बंद कर दें
जनपद के वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत ने बताया कि इस अभियान से विभाग को डेढ़ लाख से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी । श्री राजपूत ने बस संचालकों से अपील की कि वे अवैध अनधिकृत संचालित बसों का संचालन तत्काल बंद कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी । साथ ही अपनी बसों का संचालन अधिकृत रूप से बस स्टैंड को नगर पालिका से अप्रूव करा कर ही संचालन करना शुरू करें ।
आज का यह अभियान मुख्यतः जोया गजरौला नेशनल हाईवे पर एवं रहरा हसनपुर गजरौला मार्ग पर चलाया गया । इस अभियान में परिवहन के प्रवर्तन स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।
ं