डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के ब्लाक जोया डिडौली कोतवाली के गांव तोफापुर में दबंगांे ने सड़क के किनारे लगे अर्जुन के चार पेड़ों को काटकर 45 हजार रुपए में बेच दिया। ग्रामीणांे ने हंगामा किया शिकायत मिलने पर वन विभाग के अफसर जांच करने गए लेकिन कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई है।
आयुर्वेद में अर्जुन के पेड़ की छाल का बड़ा उल्लेख है और यह हकीकत भी है कि इस पेड़ की छाल का काढा बीपी और केलेस्ट्रोल की रामबाण दवा है। तोहापुर के ग्रामीणांे ने बताया कि उनके बर्जुगांे ने अर्जुन के पेड़ के महत्व को देखते हुए सड़क किनारे पेड़ों का लगाया था जिसे गरीबों को निशुल्क दवा मिल जाती थी वे अर्जुन की पेड़ की छाल को ले जाते थे। उन्होंने बताया कि 14 मई को ऐसे दुर्लभ पेड़ों को गांव के दो दबंग भाइयांे ने काटकर 45 हजार रुपए में बेच दिया। मजे की बात यह है कि गांव के करीब में ही कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह निरीक्षण कर रहे थे।
ग्रामीणांे की शिकायत पर वन विभाग की टीम पहुंची और………..
दोषियांे के खिलाफ कार्रवाई न होने से ग्रामीणों मंे आक्रोश है उनका कहना कि पहले भी ऐसे ही पेड़ों को काटा गया था लेकिन अफसरांे ने कुछ नहीं किया। हो सकता है कि सुविधाशुल्क ने उनके कदमों को पीछे कर दिया हो।