डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज
ब्राह्मण सभा अमरोहा ने विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर वासुदेव तीर्थ पर स्थित परशुराम मंदिर में अभिषेक, श्रंृगार, माल्यार्पण एवं हवन पूजन कर अक्षय तृतीया का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ।
अभिषेक, श्रंृगार, माल्यार्पण, हवन
3 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नगर के वासुदेव तीर्थ पर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सभा द्वारा अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर्व भव्य एवं पारंपरिक रूप से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. पवन कौशिक एवं महामंत्री पं.मनु शर्मा एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में भगवान परशुराम की प्रतिमा का सर्वप्रथम अभिषेक, श्रंृगार, माल्यार्पण, हवन और उसके पश्चात आरती प्रसाद वितरण कर भव्य एवं पारंपरिक रूप से मनाया गया ।
परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता
इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज ही नहीं बल्कि समस्त हिंदू समाज के लिए पूज्य है क्योंकि वह विष्णु जी का छठा अवतार हैं । ब्राह्मण समाज उन्हें सदैव अपना अभीष्ट आदर्श एवं पथ प्रदर्शक मानकर उनकी आराधना और पूजा करता है । भगवान परशुराम शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता सात चिरंजीवी में से एक हैं । हम उन्हें सदैव अपना प्रेरणास्रोत मानकर अक्षय तृतीया के दिन उनका जन्मोत्सव भव्य और पारंपरिक रूप से मनाते आ रहे हैं ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अतुल पंडित, वीरेंद्र कुमार पाठक, आशुतोष त्रिवेदी, स्वीकृत मधुर, उमाकांत शर्मा ,अतुल कुमार दीक्षित, शरद शर्मा, महेश शर्मा, उत्कर्ष कौशिक, सुशील कुमार शर्मा, सीता राम बंधु, अरविंद पाराशर, पवन शर्मा, वरुण त्रिवेदी, विपुल शर्मा, गौरव शर्मा, योगेंद्र शर्मा, प्रतुल शर्मा, सचिन त्रिवेदी, सुभाष शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी कौशिक, अरविंद श्रोतिय, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती रीता दीक्षित आदि उपस्थित रहे ।