डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला हर माह के तीसरे बृहस्पतिवार को टीचर्स/शिक्षणेत्तर कर्मचारियांे/बीईओ की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा हर माह के चौथे बुधवार को वह अन्य विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
मुख्य सचिव के निर्देश भी आएं
मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जिले में शिक्षा विभाग में टीचर्स और कर्मचारियों की संख्या अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों के बराबर है। इसलिए शिक्षा विभाग और अन्य विभाग के लिए अलग-अलग विशेष दिवस का आयोजन होगा। इस संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश भी आएं।
तीसरे गुरुवार को शिक्षा विभाग व चौथे बुधवार को अन्य
उन्होंने बताया कि हर माह के तीसरे बृहस्पतिवार को सायं चार बजे से विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय मंे बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के टीचर्स/शिक्षणेत्तर कर्मचारियांे/बीईओ की लंबित देयांे, अन्य समस्या और निजी समस्या का भी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, लेखाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस विशेष समस्या निस्तारण दिवस मंे सेवानिवृत्त टीचर्स व कर्मचारी भी अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
सीडीओ ने बताया कि इसके अलावा हर माह के चौथे बुधवार को सायं चार बजे से शिक्षा विभाग के इतर अन्य सभी विभागांे के कर्मचारियांे की समस्याओं का समधान किया जाएगा।