डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले में बिना फिटनेस स्कूली वाहनों में नौनिहाल खतरे का सफर करने पर विवश हैं। दो स्कूलों के अलावा अन्य ने अपने स्कूलों वाहनों की फिटनेस नहीं कराई है। अब परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी स्कूल वाहनों की जॉच करेंगी। बिना फिटनस प्रमाण-पत्र लियें संचालित स्कूल वाहनों का संचालन होगा प्रतिबन्धित वाहन होंगे सीज।
स्कूली बच्चों के परिवहन की सुरक्षा के दृष्टिगत बिना फिटनेस के संचालित वाहनों पर कार्यावाही कर उनका संचालन प्रतिबन्धित करने के परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्याः 425 सा0प्र0/2022-टी-67 प्राविधिक टी0आर/2019-2020 06 मई 2022 के संदर्भ में 09 मई 2022 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन जनपद अमरोहा नरेश कुमार वर्मा द्वारा ऐसे स्कूली वाहन की पंजीयन संख्या एवं वाहन स्वामियों के नाम पतांे की सूची जनपद के पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जो कि स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत एवं अनुबन्धित स्कूल वाहनों को बिना फिटनस कराये सड़को पर दौड़ा रहें हैं।
एसपी को दी सूची
नरेश कुमार वर्मा ने अपने पत्र के साथ थानावार सूची संलग्न कर पुलिस अधीक्षक से बिना फिटनस करायें स्कूली बच्चो का परिवहन करने वाले वाहनो का संचालन प्रतिबन्धित कराने का आग्रह किया हैं। तथा उन्हांेने अपने पत्र में लिखा हैं ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस भेज कर तथा परिवहन पोर्टल के डाटाबेस में मौजूद फोन नम्बर पर आपने वाहनो की फिटनस कराने हेतु कई बार आग्रह किया गया हैं परन्तु जनपद के दो सो अधिक स्कूल वाहन संचालक फिटनस कराने के लिये अपने वाहन को परिवहन कार्यालय में नही ला रहें। जिस कारण स्कूली बच्चो की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। जिसके लिये परिवहन विभाग की प्रवर्तन दल द्वारा प्रवर्तन की कार्यावाही किये जाने के उपरान्त भी उक्त वाहन संचालक बिना फिटनेस वाहन संचालित कर रहें हैं।