डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ष त्रिपाठी ने कहा कि अग्रवाल समाज का रक्तदान शिविर सराहनीय कार्य है।
अग्रवाल समाज की ओर से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 17 मई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक विनीत जसपाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष शशि जैन भी मौजूद रही।
रक्तवीरों ने 85 यूनिट ब्लड डोनेट
शिविर का सुबह 9 बजे से दोपहर अपराह्न तीन बजे तक चला। जिसमें रक्तदाताओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। युवाओं व महिलाओं की भागीदारी भी इस ब्लड डोनेशन कैंप में रही। रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने 85 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने कहा कि अग्रवाल समाज का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है तथा रक्तदान शिविर का आयोजन कर अग्रवाल समाज ने मानवता की सेवा का कार्य किया है। आपका रक्तदान करना किसी की जिंदगी बचा सकता है।
रक्तदान महादान
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और जो व्यक्ति रक्तदान करता है। वह बहुत ही पुण्य का कार्य करता है। आज अग्रवाल समाज द्वारा जो रक्तदान शिविर लगाया गया है। सभी रक्तदान करने वाले लोगों को शुभकामनाएं देता हूं तथा अग्रवाल समाज को साधुवाद देता हूं।
मानवता की सच्ची सेवा
विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष शशि जैन ने कहा कि अग्रवाल समाज समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करता रहता है। रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत पुण्य का कार्य किया है। यह मानवता की सच्ची सेवा है।
रक्त दाताओं का हृदय से आभार
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि वह सभी रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हैं। जिन्होंने रक्त दान कर कैंप को सफल बनाया । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित ब्लड बैंक के स्टाफ तथा शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले अग्र बंधुओं का भी आभार जताया इस दौरान सीएमएस डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।
प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित
अग्रवाल समाज द्वारा जिलाधिकारी, एस.पी., नगर पालिका अध्यक्ष , सीएमएस, सीएमओ को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके अलावा समस्त ब्लड बैंक स्टाफ और रक्तदान करने वाले लोगों को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
रक्तदान शिविर में संरक्षक डॉ. अनुपम गर्ग, सचिव सुलभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नितिन शंकर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शार्दुल अग्रवाल, राजनाथ गोयल, पत्रकार डॉ. दीपक अग्रवाल, सलिलनाथ गोयल, प्रियंका अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रचना अग्रवाल, आशा मित्तल, श्वेता अग्रवाल, नीशू अग्रवाल सिद्धार्थ अग्रवाल, विनीत अग्रवाल पत्रकार, अक्षत अग्रवाल, सक्षम गर्ग, सुनीत अग्रवाल, नवीन सक्सेना, विवेक अग्रवाल, आलोक गोयल, मनु कमल गुप्ता, मनुज गोयल, संजीव गोयल , वंश अग्रवाल , हरिओम अग्रवाल ,शौर्य अग्रवाल ,रोहित अग्रवाल , राजेश मित्तल, विशाल गर्ग, देवांशु गुप्ता, विरांचो अग्रवाल, अंबर गोयल आदि का सहयोग रहा।