डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने एक जनपद एक उत्पाद के रूप में जनपद अमरोहा से चयनित ढोलक को स्मृति के रूप में गुजरात के राज्यपाल आचार्य डॉ. देवव्रत्त को भेंट की। राज्यपाल ने गुरुकुल के विकास के लिए 51,000 रुपए का चेक प्रदान किया ।
गुरुकुल चोटीपुरा में हवन में प्रतिभाग
गुजरात के राज्यपाल आचार्य डॉ. देवव्रत्तएवं लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी के जनपद अमरोहा के भ्रमण के द्वितीय दिन 30 मई को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं विद्यालय प्रबंधन के प्रमुख सदस्यों ने गुरुकुल की बालिकाओ की उपस्थिति में श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा में पूर्वान्ह में हवन में प्रतिभाग कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये विद्यालय की छात्राओं के लिये शुभकामनायें प्रदान की।
गुरुकुल परिसर का भ्रमण
इस अवसर पर राज्यपाल ने पूरे गुरुकुल परिसर का भ्रमण किया गया और अंत में विदाई के अवसर पर कन्या गुरुकुल की बालिकाओं मनमोहम गीत के साथ गार्ड ऑफ ऑनर संग विदाई की । इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य गुरुकुल की संचालिका डॉ. सुमेधा जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, उप जिलाधिकारी सदर विजय शंकर क्षेत्राधिकारी धनौरा उप जिलाधिकारी हसनपुर तहसीलदार धनौरा सहित संबंधित अधिकारी व गुरुकुल से जुड़े हुए सदस्य उपस्थित रहे ।