डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन अरोग्य मेले का हर स्तर से प्रचार करें जिससे सभी ग्रामीणांे को जानकारी मिल जाए और वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें।
डीएम ने किया मेले का निरीक्षण
15 मई को जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने विकास खंड जोया के पीएससी पतेई खालसा में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न रोगों के बारे में एक-एक करके संबंधित डॉक्टर्स से जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता टीवी मलेरिया टाइफाइड पीलिया जैसे मुख्य बीमारियो ंके बारे में संबंधित डॉक्टर से जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मरीजो को दिए जाने के निर्देश दिए। निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेला में आने वाले मरीजों को शासन के मंशानुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाय।
स्वस्थ स्वच्छ प्रदेश हो अपना
उन्होंने कहा कि ‘‘यू.पी. सरकार का एक ही सपना, स्वस्थ स्वच्छ प्रदेश हो अपना’’ की थीम पर आयोजित होने वाले स्वास्थ मेले में ओ.पी.डी. सेवाएं, टी.बी., मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाज़ार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बन्धित जानकारी, आवश्यक जॉच, उपचार एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाये। गर्भावस्था तथा प्रसव कालीन परामर्श तथा सेवाएं पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाएं, कुपोषित बच्चों का चिन्हींकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित जानकारी प्रदान की जाये।
लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरण करने के साथ-साथ गोल्डेन कार्डों के अपडेशन का कार्य भी किया जाय ताकि सभी लक्षित वर्ग को इनपैनल्ड हास्पिटल से 05 लाख तक इलाज की निःशुल्क सुविधा मिल सके। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि दूसरे लोगों को भी मेले की जानकारी प्रदान करे ताकि सभी लोग मेले के आयोजन का भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के पहले संबंधित ग्राम सभा में पंचायत सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान के द्वारा अवगत करा दिया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में आकर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ ले सके। मुनादी कराकर, लाउडस्पीकर या अन्य माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले की जानकारी ग्राम स्तर तक अवश्य पहुंच जाएं । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर मिश्र तहसीलदार अमरोहा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी डॉक्टर्स उपस्थित रहे।