डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायत सुनने की अनोखी पहल शुरू की हैं वह अपने चैंबर से बाहर आकर फिरयादांे के बीच रहकर उनके शिकायते सुनते हैं। वह मुख्यमंत्री योगी के स्टाइल में फरियादियों की शिकायतों को सुनते और निस्तारण कराते हैं।
शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर तथा निर्धारित समय तक जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट में अपने कार्यालय में दूरदराज से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता पूर्वक सुना जाता है और तत्काल संबंधित अधिकारी को फरियादियों के प्रार्थना पत्र को प्रेषित कर उसका तत्काल निस्तारण किया जाता है ।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने मौके पर सभी फरियादियों से एक-एक करके बात की उनकी समस्याओं को सुना प्रार्थनापत्र लिया और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
कलेक्ट्रेट परिसर हाल में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों से संबंधित एक एलईडी भी लगाई गई है जो कि दूरदराज से आए हुए फरियादी हाल में लगी कुर्सियों पर बैठकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को सुनते हैं और समझते हैं जानकारी लेते हैं । फरियादियों को बैठने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में ही बड़ी संख्या में ही कुर्सियां लगाई गई हैं गर्मी के दृष्टिगत ठंढे प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है जिससे उनको किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो । इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकार राजीव राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।