अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
रक्त में कोलेस्ट्रोल का बढ़ना हार्ट संबंधी बीमारियों के लिए जिम्मेदार होता है। अगर रक्त में कोलेस्ट्रोल बढ़ जाए तो एक बार अर्जुन की छाल का काढ़ा जरूर पीये। यह कोलेस्ट्रोल और हाई बीपी की रामबाण औषधि है। मैंने इसका प्रयोग कर अपना कोलेस्ट्रोल नियंत्रित कर लिया है। इसका प्रमाण भी खबर के साथ दिया जा रहा है।
मैंने डॉ. दीपक अग्रवाल ने 15 फरवरी को अपने रक्त का परीक्षण कराया तो कोलेस्ट्रोल 266.70 आया जबकि नार्मल 200 से कम होता है।
फरवरी 2022 में मैंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से जड़ी बूटियांे एवं घरेलू मसालों से स्वास्थ्य संरक्षण विषय पर कोर्स किया। इस कोर्स से मुझे अर्जुन की छाल के चमत्कारी लाभों के बारे मंे जानकारी मिली। इसके बाद मैंने नियमित 24 फरवरी से एक दूध और एक कप पानी में एक चम्मच अर्जुन की छाल का पाउडर डाल कर इतना उबाला जब तक एक कप न रह गया। इस काढ़े को मैंने सुबह और शाम पिया। इसके बाद 24 अप्रैल को कोलेस्ट्रोल चैक कराया तो 171 आया जो कि नार्मल है।
आप भी किसी आयुर्वेद चिकित्सक या मुझसे संपर्क कर इस काढ़े का उपयोग कर सकते हैं।