डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)संदीप सिंह परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के टीएलएम को देखकर गदगद हो गए और उन्होंने टीचर्स की तरीफ की। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की व्यस्ता के कारण वह स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर पाए। जबकि घोषित कार्यक्रम में स्कूलों के निरीक्षण का जिक्र नहीं था। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने स्कूलों के संभावित निरीक्षण को देखते हुए सतर्कता बरती।
बीएसए ने उठाया फर्नीचर का मुद्दा
13 व 14 मई को दिन बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह अमरोहा जनपद के भ्रमण पर रहे। लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमांे की व्यस्ता के कारण वह चाहकर भी स्कूलों का निरीक्षण नहीं कर पाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारियांे को तैयारी के निर्देश दिए थे और सभी तैयारियांे मंे जुटे हुए थे। प्रोटोकाल के मुताबिक बीएसए दोनांे दिन जनपद में शिक्षा मंत्री के काफिले के साथ रहे। उन्होंने शिक्षा मंत्री ने वार्ता भी की और स्कूलों में छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराने का मुद्दा उठाया। साथ ही विभिन्न मदांे का फंड समय से उपलब्ध होने पर समय रहते व्यवस्था की बात की। स्कूल देखने का भी अनुरोध किया। उनकी बात को शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से सुना और उम्मीद है कि सुधार हो।
जोया के खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 13 मई को मंत्री जी के दौरे को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिक्षेत्र के स्कूलों को दो बजे तक खुलवाया गया। संभावित निरीक्षण को देखते हुए तैयारी भी की गई।
उधर अमरोहा ब्लाक में गांव मखदूपुर में परिषदीय स्कूल के सामने 13 मई को जन चौपाल में मंत्री मौजूद रहे और यहां टीचर्स द्वारा लगाए गए टीएलएम का अवोलकन कर तारीफ की। बीईओ प्रिंसी ने बताया कि मंत्री जी के निरीक्षण को देखते हुए उनके साथ स्कूल में सभी स्टाफ सायं पांच बजे तक मौजूद रहा। चौपाल में जाकर मंत्री जी से टीचर्स ने मुलाकात की। जब उन्हें पता चला कि सुबह सात बजे से पांच बजे तक स्कूल में स्टाफ मौजूद है तो उन्होंने टीचर्स की कर्मठता की तारीफ की।