डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा से छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को यातायात के नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार चिकारा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का उद्देश्य सड़क के सफर को और अधिक सुरक्षित बनाना है।
ड्राइव करते समय मोबाइल नहीं
उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्र-छात्राओं और जागरूक नागरिकों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। इसके लिए सड़क के नियमों को समझना और समाज के अन्य लोगों को इसके लिए अभियान चलाकर अपने परिवार, पड़ोस और गांव, मोहल्ले के नागरिकों को जागरूक करना है। जिससे सड़क का सफर सभी के लिए और अधिक सुरक्षित हो सके। इसके लिए हम सब को जागरूक करें कि ड्राइवरी लाइसेंस एवं अन्य कानूनी दस्तावेज साथ रखें। ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें । सड़क के सिग्नलों का पालन करें। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएं। राहगीरों खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगों और सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं का ध्यान रखें। सड़क पर गलत साइड से ओवरटेक ना करें । वाहन को हमेशा फिट रखें ताकि वह पर्यावरण को प्रदूषित ना करें। सड़क की लेन में अनुशासन का पालन करें। सड़क के बाईं ओर चले ।
हेलमेट और सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें
दुपहिया वाहन पर हेलमेट और चोपहिया वाहन पर सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें। सड़क एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा पखवाड़े की प्रभात फेरी में समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, धर्मवीर सिंह, मदन पाल सिंह जयवीर सिंह अनुमेष कुमार, राजीव सिंह, श्री काविंद्र सिंह, श्रीमती नीरज यादव, श्रीमती संगीता, चंद्रपाल सिंह, किरनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।