डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा ही नहीं बल्कि अगर उत्तर प्रदेश में शानदार स्कूलांे में शुमार किया जाए तो मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी किसी से कम नहीं आंका जाएगा। इस स्कूल के जुनूनी हेडमास्टर जोगेंद्र सिंह से छात्र संख्या 400 से कर दी है फिर भी संख्या बढ़ाने मंे जुटे हैं। इसका अलावा वह नियमित पढ़ाते हैं और अन्य गतिविधियांे में प्रदेश स्तर तक स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।
स्कूल में माताओं की गोष्ठी
जनपद अमरोहा में विकास क्षेत्र गजरौला के गंगाधाम तिगरी स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की प्रंेरणा पर एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांव की अधिकांश महिलाओं एवं समस्त छात्र छात्राओं की माताओं एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों को को बुलाया गया।
सरकारी योजनाओं के बारे मंे जानकारी दी
प्रधानाध्यापक जोगेन्द्र सिंह ने उपस्थित समस्त ग्रामवासियों एवं महिलाओं को सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों में बच्चों के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में अनेक भौतिक सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष समस्त छात्र छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में सरकार के द्वारा यूनिफॉर्म, जूता मोजा, स्वेटर, एवं बैग के लिए 1100 रुपए भेजे गए हैं। इसके साथ ही प्रतिवर्ष निःशुल्क पाठ्य पुस्तक छात्र छात्राओं को दी जाती हैं।
प्रदेश स्तर तक योग एवं खेलों में नाम रोशन
उन्होंने महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना की भी जानकारी दी। प्रधानाध्यापक जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 400 के लगभग छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रदेश स्तर तक योग एवं खेलों में विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी लोगों से बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में कराने की अपील की और कहा कि आप लोग गांव में जाकर ध्यान रखें कि आपके पड़ोस का 6 वर्ष से 14 वर्ष का कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जिसका दाखिला किसी भी विद्यालय में ना हो। यदि ऐसा कोई भी बच्चा हो तो तुरन्त उसका दाखिला कराएं।
स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर
उन्होंने बताया कि मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में सभी शिक्षकों के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा रही है जिसमें शिक्षकों के द्वारा रूचिपूर्ण ढंग से स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर के माध्यम से तथा विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। उपस्थित सभी महिलाओं एवं अन्य ग्रामवासियों ने भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
जागरूक करने के लिए रैली निकाली
इसके बाद विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावकों ने साथ मिलकर गांव में नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस अवसर पर जोगिन्द्र के अलावा मोनिका कालियर, शीला देवी, पुष्पा यादव, छवि, ज्योति, पुष्पलता, चित्रा शर्मा, अर्चना त्यागी, लक्ष्मी रानी, सोमपाल सिंह, भावना, सुमन, सविता रानी, हदिशा, रवीना, आदि सैकड़ो महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।