डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
भारतीय निस्वार्थ सेवा समिति अमरोहा की ओर से शिव ब्रिलिएंट एकेडमी अमरोहा में मजदूर दिवस के अवसर पर कामगार महिलाओं को राशन और आर्थिक प्रदान की।
आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं
इस कार्यक्रम में कला सांस्कृतिक परिषद संगीत विद्यालय की अमरोहा की ओर से ऐश्वर्या प्रभा, तनिश गिरि, विशाल तथा दीपगिरि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। रवि किरण ने आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
देश की उन्नति में भी कामगारों का योगदान
समाजसेवी कुंवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि हम जो खाते हैं पहनते हैं और सुख सुविधा का जीवन जीते हैं उसमें इन कामगारों का भी पसीना बहता है यह सर्दी गर्मी बरसात की परवाह किए बिना दिन रात परिश्रम करते हैं देश की उन्नति में भी इनका अभूतपूर्व योगदान रहता है जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। इनका सम्मान करना हमारा लिए सौभाग्य की बात है
समिति संरक्षक डॉ. सीताराम बंधु ने कहा कि आधुनिक समाज में जहां हर कोई अपनी प्रतिष्ठा व मान सम्मान चाहता है वहां इन कामगार की ओर कोई ध्यान भी नहीं देता है। इस दिशा में समिति का प्रयास प्रशंसा के योग्य है
अध्यक्ष अरविंद श्रोत्रिय ने कहा आज के महंगाई के दौर में हमारे कामगार भाई बहनों के लिए 2 जून की रोटी जुटाना ही एक बड़ी समस्या है इनकी प्रतिदिन की आय इतनी नहीं है कि यह अपने बच्चों का पेट भर सके ऐसे में समिति का यह प्रयास प्रशंसा के योग्य है। कार्यक्रम का संचालन ललित शर्मा और विपुल अग्रवाल ने किया मुकेश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मौजूद रहे
इस मौके पर डॉ विवेक शर्मा राजीव कुमार शर्मा सीपी सिंह विशाल शर्मा मनोज गोयल तुषार महेश्वरी सौरभ सक्सेना दीप कुमार अचल अग्रवाल अंकित गोयल विपिन गोयल राजनिकेतन शर्मा अर्चना अग्रवाल ममता अग्रवाल सुनील कुमार सुशील कुमार शिव ब्रिलिएंट परिवार उपस्थित रहा।