डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
30 मई 2022 को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अमरोहा के तत्वावधान में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट और एनसीसी के स्वयंसेवकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में रैली तथा हैंडविल वितरण का आयोजन किया।
रैली निकाल यातायात नियमांे का प्रचार
सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम में आई एम इंटर कॉलेज अमरोहा, जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा के स्काउट और एनसीसी के स्वयंसेवकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया तथा हैंडबिल का वितरण किया गया। सड़क पर चलने में क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस से वाहन सवारों और पैदल चलने वालों को अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने वाहन चालकों के सचेत करते हुए कहा कि बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाएं दुपहिया वाहनों पर 2 से ज्यादा सवारी न बैठाएँ । कार चालकों को सदैव वाहन चलाने से पूर्व सुरक्षा सीट बेल्ट लगानी चाहिए।
सड़क दुर्घाटना रोकने में सहयोग करें
जिला आयुक्त स्काउट आदिल अब्बासी ने आम वाहन चालकों से आवाहन किया कि अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे वाहन चालको को सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए । कार्यक्रम के आयोजक संस्था के आजीवन सदस्य डॉ जमशेद कमाल ने आए हुए अतिथियों एवं समस्त स्काउट एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों से आव्हान किया कि हम सब एक पवित्र संस्था के सदस्य हैं अतः हम सब की विशेष जिम्मेदारी हो जाती है कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपना सहयोग एवम पूर्ण योगदान दें।
आईएम इंटर कॉलेज पर प्याऊ की व्यवस्था
इस अवसर पर आम जनमानस को गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु आई एम इंटर कॉलेज पर प्याऊ की व्यवस्था की गई , जिसमें जे एस हिंदू इंटर कॉलेज , आई एम इंटर कॉलेज के स्वयंसेवकों मैं निस्वार्थ भाव से सेवा की, तथा राहगीरों को पानी पिलाया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, सीनियर स्काउटर आसिम अब्बासी, डॉ. चंदन नकवी, हसनैन नवाज, अनवर हुसैन का विशेष योगदान रहा। संचालन जिला सचिव ज़ैद बिनअली नक़वी ने किया।