डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
30 मई को प्रातः 10.30 बजे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 19 मई से 18 जून 2022 के अर्न्तगत जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नरेश कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/सड़क सुरक्षा) एके सिंह राजपूत के निर्देशन में एक जनजागरण अभियान तथा गोष्ठी का आयोजन उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय अमरोहा आयोजित किया गया।
हेलमेट और सीट बेल्ट को प्रेरित किया
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जेएस हिन्दू पीजी कालेज अमरोहा के छात्र-छात्राओं ने जिला नोडल/कार्यक्रम अधिकारी पीयूष शर्मा के निर्देशन में प्रतिभाग किया। उक्त जनजागरण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर अमरोहा अतरासी मार्ग पर वाहन चालकांे को रोक कर सीट बेल्ट एवं दो पहियां वाहन चालको को हेलमेट लगाने की लिये प्रेरित किया तथा सड़क दुर्घटनाओं में हो रही आमजन की मृत्यु के कारणांे से अवगत कराया तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने की अपील की गई उससे सम्बंिधत हैंडबिल वितरित कर जागरूक किया ।
सुरक्षित एवं कुशल ड्राइविंग के सूत्र बताये
उसके उपरान्त अपराहन एक बजे उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय के सभागार में एक कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने छात्र एवं छात्राओं को सड़क चिह्न भाषा (रोड साइनस) के की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई तथा तथा सुरक्षित एवं कुशल ड्राइविंग के सूत्र बताये
इसी क्रम में वरिष्ठ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा उपायो एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के प्रति जागरूक किया तथा गुडसेमेरिटियन लॉ तथा उससे जुड़े पुरुस्कार राशि के बारे में भी बताया कि किस प्रकार से आप सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति की मदद कर सम्मान प्राप्त कर सकते हैं तथा एक शिक्षार्थी होने के साथ साथ एक अच्छे नागरिक होने की भी पहचान भी बना सकते हैं। हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश शर्मा ने भी यातयात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। गोष्ठी के अन्त में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती, प्रवर्तन लिपिक जाकिर अली, लेखाकार आदित्य त्रिवेदी उपस्थित रहें।