डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश सरकार में पहले न्याय विभाग के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को प्रेषित पत्र में अधिवक्ताओं को अराजक तत्व कहकर संबोधन करना अभी थमा नहीं था कि प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने भी एक शासनादेश जारी कर अधिवक्ताओं का गुस्सा और बढ़ा दिया है। इस कारण बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर कचहरी के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को सौंपा ।
अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे
20 मई को बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के अध्यक्ष कृपाल सिंह यादव एवं सचिव पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बालकृष्ण को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि पहले 14 मई को न्याय विभाग के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया था । जिसमें अधिवक्ताओं को अराजकतत्व कहकर भद्दी भाषा शैली से संबोधित किया गया था परंतु भारी विरोध के चलते उस पत्र को निरस्त कर दिया गया है लेकिन अब पुनः प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा 15 मई को नया शासनादेश जारी किया गया है । जोकि अधिवक्ताओं के मान सम्मान पर कुठाराघात करने वाला एकतरफा होने के साथ-साथ संविधान द्वारा प्रदत्त सभी को न्याय के संरक्षण से वंचित करने वाला भी है । जो किसी भी कीमत पर अधिवक्ता समाज को स्वीकार्य नहीं है । शासन द्वारा ऐसे पत्रों को जारी करके अधिवक्ताओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है और उनका अनादर किया जा रहा है । इसलिए उसे शीघ्र निरस्त करते हुए ऐसे मनमाने आदेश जारी करने वाले अधिकारियों को अधिवक्ता समाज से माफी मांगने की आवश्यकता है ।जबकि अधिवक्ता एडवोकेट ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होते हैं । प्रत्येक न्यायालय अधिवक्ताओं को विद्वान लिख कर संबोधित करते हैं ।
मुख्यमंत्री से मांग की गई कि शीघ्र ही इस बात पर विचार कर विशेष सचिव द्वारा पत्र को निरस्त करके अवनीश अवस्थी के विरुद्ध निष्कासन की कार्यवाही की जाए । इस पर अधिवक्ता संगठनों में व्यापक रोष व्याप्त है 20 मई को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा से जुड़े समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे ।
ज्ञापन देने वालों में रहे
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष कृपाल सिंह यादव, सचिव पंकज सिंह, विशेष प्रतिनिधि मनु शर्मा, दिनेश सिंह, अमित कुमार जैन, सूर्य प्रताप सिंह,अरशद हुसैन भारती,अजीम अहमद, खालिद असद, नदीम अहमद, आलोक कुमार, चौधरी योगेंद्र सिंह, मनु कुमार, जितेंद्र बिधूड़ी, चरन सिंह, धर्मेंद्र पंवार, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।