डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले में मंत्रियांे का दौरा शालीनता का परिचय देकर गया। वैसे तो कहीं कोई बड़ी कमी नजर नहीं आई लेकिन जो कमी दिखाई दी उस पर अफसरों को डपटने की बजाए सीख ही दी।
कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री, मुरादाबाद मण्डल स्वतंत्र देव सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा संदीप सिंह ने 14 मई को जनपद अमरोहा के स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के माध्यम से युवा शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम लहराकर अपना भविष्य सुधार सकेंगे और प्रदेश जनपद और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकेंगे।
किसानों से फीडबैक लिया
स्टेडियम के निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव ने विकास खण्ड अमरोहा ग्राम पंचायत गुलड़िया में सिंचाई नलकूप का निरीक्षण किया और सिंचाई की सुविधाओं के दृष्टिगत किसानों से फीडबैक लिया और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को पानी की कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए नलकूप हमेशा संचालित रहना चाहिए। उन्होंने नलकूप द्वारा की गई सिंचाई का खेतों में जाकर अवलोकन किया।
स्वच्छ जल के लिए जागरूकता अभियान
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में ग्राम काकर खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और लोगों से जल के बचाव के संबंध में जागरूक किया अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि स्वच्छ जल के लिए जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करें ताकि लोग कम से कम बीमार हो और जल के महत्व व स्वच्छ जल पीकर स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक हो सकें। 2024 तक प्रत्येक ग्राम को हर घर नल योजना से आच्छादित कर दिया जाए ।
पीपल के वृक्ष का वृक्षारोपण
इसके बाद उन्होंने मध्य गंगा नहर द्वितीय चरण के टेलभाग चंदौसी शाखा बहजोई शाखा का शीर्ष भाग का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर को निर्देशित करते हुए कहा कि नहर के निर्माण के संबंध में जो भी अड़चनें आ रही हैं उनको जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए और किसानों की सहमति के आधार पर हर समस्या का हल निकाल कर हर हाल में नहर को जल्द ही चालू कर दिया जाए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की सिंचाई से संबंध में दिक्कत ना हो सके । उन्होंने मध्य गंगा नहर परियोजना द्वितीय चरण के दोनों साइड में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए कहा कि वृक्षारोपण पूरे नहर के दोनों साइड में होना चाहिए। नहर के साइड में पीपल के वृक्ष का वृक्षारोपण किया ।
इसके बाद उन्होंने विकासखंड हसनपुर के गंगा नदी के बाएं किनारे पर 34 किलोमीटर की लंबाई में निर्मित सिंचाई विभाग की हसनपुर तटबंध प्रथम चरण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और कटान के बिंदुओं का अवलोकन किया और इसके लिए आवश्यक प्रबंध कराए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को दिया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर धनौरा विधायक राजीव तरारा, हसनपुर विधायक महेन्द सिंह खड़कवंशी, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी सतपाल सैनी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषिपाल नागर, अध्यक्ष जिला पंचायत ललित तंवर, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, उपजिलाधिकारी अमरोहा धनौरा सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।