डॉ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ/अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत सूबे में 300 नई इकाइयां स्थापित होंगी।
बोर्ड की पहली बैठक लखनऊ में
लखनऊ मंे उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता और महाप्रबंधक डॉ. नवनीत सहगल की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कार्यालय में बोर्ड की पहली बैठक हुई। इसमें नामित सदस्य और संबंधित मौजूद रहे।
3000 विद्युत चालित चाक भी वितरित होेंगे
बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने बताया कि बोर्ड ने वर्ष 2022-23 में माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी। जिसमें मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 300 नई इकाइयां स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इन इकाइयांे से प्रत्यक्ष रूप से 4200 लोग रोजगार पाएंगे। 3000 परंपरागत कारीगरांे को विद्युत चालित चाक भी वितरित किया जाएगा। 1000 पात्र लाभार्थियों को उन्नतशील मशीनांे के संचालन के लिए तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण देने का निर्णय भी लिया गया। जिससे 9000 रोजगार सृजित होंगे।