डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य एसपी गुप्ता ने कहा कि मरीजों का जिंदा कत्ल किया जा रहा है।
चिकित्सक सम्मान समारोह
राजस्थान औषधालय प्रा.लिमिटेड मुम्बई की ओर से 29 अप्रैल की रात को सात बजे होटल रीगल 77 अमरोहा में ’चिकित्सक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम ’आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता मुरादाबाद से आये डॉ.एसपी.गुप्ता ने आयुर्वेद और स्वास्थ्य पर विस्तृत रूप से आहार विहार औषधी प्रयोग पर चर्चा कर सभी को आयुर्वेद के अनुभव शेयर किये ओर सभी से संयमित जीवन शैली अपनाने का अनुरोध किया। उन्होंने चंद लोगों द्वारा मेडिकल को व्यापार बनाने और मरीजों को चंगुल में फंसाने पर विस्तार से रोशनी डाली। एलोपैथी चिकित्सापद्धति के गोरखधंधों पर बेबाक टिप्पणी करते हुए कई रहस्य उजागर किए।
काफी मरीजों को नशा मुक्त किया
मुख्य अतिथि के रूप में आयुर्वेद चिकित्सक वीके.सैनी ने राजस्थान औषधालय की दवाओं से की गयी चिकित्सा उपलब्धियों पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने 18 वर्षाे के चिकित्सा कार्य में राजस्थान औषधालय की आयुर्वेदिक दवाओं से काफी मरीजों को नशा मुक्त और अस्थमा मुक्त करने के अनुभव शेयर किये। औषधि काल में पथ्य अपथ्य पर विशेष जोर देते हुए स्वास्थ्य भारत बनाने का सभी से अनुरोध किया।
हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित दिनचर्या
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि ओर कार्यक्रम संचालक डा.एम.पी.शर्मा.जी ने राजस्थान औषधालय की आयुर्वेदिक औषधि और उनके उपयोगों पर चर्चा कर सभी का मार्गदर्शन किया। हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित दिनचर्या का आह्वान किया। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने भी आयुर्वेद के महत्व पर अपने अनुभव शेयर किए।
इसी क्रम में डॉ.अनु हर्षिता गुप्ता, डॉ. प्रीति एसो. प्रोफेसर विवेक कालेज बिजनौर, डा.अरशद, डा.ग्यूर नकवी आदि चिकित्सकों ने अपने अपने अनुभव और विचार साझा किये और सभी के लिए हैल्दी लाइफ की कामना की। कार्यक्रम में आये सभी चिकित्सकों को औषधालय की तरफ से भेंट देकर सम्मानित किया गया। डॉ.यश सैनी, डॉ.भूपेन्द्र, डॉ. माजिद डॉ.मेवा सिंह, डॉ.फाइक अली आदि डॉक्टर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में राजस्थान औषधालय की तरफ से आये नीरज जौहरी ओर फारूक रसीद ने इस आयुर्वेदिक संस्था की औषधि निर्माण शैली ओर उसके उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।