डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
संस्कार भारती, अकादमी ऑफ थिएटर आर्ट्स, मुंबई विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 13 और 14 मई 2022 को मुंबई विश्विद्यालय के कलीना कैम्पस में होगी। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी मुख्य अतिथि, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सेंसर बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष आशा पारेख विशिष्ट अतिथि रहेंगी। बीज भाषण निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के जिम्मे रहेगा।
इस आयोजन के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिनेमा के महत्वपूर्ण योगदान को फिर से देखने और समझने के लिए एक खास संवाद होगा। विभिन्न भाषाओं के फिल्म निर्माता, सिनेमा के छात्र, समीक्षक और फिल्म प्रेमी एक मंच पर होंगे। सूत्रों के अनुसार दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कम से कम तीन सौ सिनेप्रेमी जुटेंगे।
निर्माता-निर्देशक सुभाष घई संरक्षक
सिने टॉकीज नामक इस आयोजन का संरक्षक निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को बनाया गया है। उनके अलावा जानू बरुआ, मोहन लाल, विक्टर बनर्जी, भावना सोमैय्या और के विजयेन्द्र प्रसाद भी सिने टॉकीज के इस आयोजन में शामिल हैं।
समापन सत्र के विशेष अतिथि प्रसून जोशी
समापन सत्र के विशेष अतिथि मशहूर लेखक एवं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी होंगे। प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक नंदकुमार का इस सत्र में मुख्य संबोधन होगा। प्रसिद्ध अभिनेता व संस्कार भारती के उपाध्यक्ष नीतीश भारद्वाज समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
सेमिनार में जानी मानी तमाम हस्तियां
सेमिनार में जानी मानी तमाम हस्तियां भारतीय सिनेमा की दशा और दिशा पर चर्चा करेंगी। कार्यक्रम में निर्देशक ओम राउत, गायिका दुर्गा जसराज, संगीतकार अनु मलिक, निर्देशक भारत बाला, अभिनेता सुबोध भावे, निर्देशक परेश मोकाशी, निर्देशक कमल स्वरूप, कन्नड़ सिनेमा के फिल्मकार एम के राघवेंद्र, अक्षय कुमार परीजा, तमिल सिनेमा के निर्देशक वसंत साई, मलयालम सिनेमा के फिल्मकार मेजर रवि, गुजराती सिनेमा के निर्देशक अभिषेक जैन और फिल्म इतिहासकार प्रदीप केन्चनूर उपस्थित रहेंगे। संस्कार भारती के अमरोहा जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार में जाने के इच्छुक पंजीकरण के माध्यम से शिरकत कर सकेंगे।