डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 30 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी से मिला। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र अति शीघ्र करने की मांग उठाई।
संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि वर्तमान समय में 20 मई से 15 जून 2022 तक परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है ।ऐसी स्थिति में विद्यालय संबंधित सूचनाए दिया जाना संभव नहीं है ग्रीष्मावकाश के चलते अध्यापक अपने निजी कार्य में व्यस्त हैं अतः विद्यालय प्रबंध समिति के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं में विद्यालय खुलने के पश्चात ब्लॉकों पर कैंप लगाकर खुलवाएं जाएं।सूचनाओं के लिए अध्यापकों को परेशान न किया जाए ।
एरियर का भुगतान कराएं
संघ के जिला मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के अवशेष एरियर लंबित हैं ।जल्द से जल्द शिक्षकों के अवशेष देयों का भुगतान किया जाए।नगर परिधि में आने वाले शिक्षकों को नगरीय आवास भत्ता शीघ्र दिलाया जाए ।इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रावलियों को स्वीकृत कर अवशेष भुगतान भी किया जाए।जीपीएफ़ का भुगतान भी शीघ्र किया जाए।इसके अलावा अन्य विभिन्न मांगों को भी उठाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने एसएमसी के खाते विद्यालय खुलने के पश्चात 16 जून 2022 से खुलवाने के लिए आश्वस्त किया जिस पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष धनौरा योगेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा विपिन चौहान, ब्लॉक मंत्री धनौरा जितेंद्र कटारिया , ब्लॉक उपाध्यक्ष जोया अर्पित खंडेलवाल, देवेंद्र शर्मा, विरेंद्र सिंह सिरोही आदि मौजूद रहे।