डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले भर में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के निर्देश पर सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमांे के प्रति बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
रामपुर घना में सड़क सुरक्षा रैली
कंपोजिट विद्यालय रामपुर घना में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई जिसमें एबीएसए कौशल कुमार ने बच्चों को यातायात के नियम और सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की। पोस्टर कंपटीशन कराया गया जिसमें मेहरूमा अदीबा अरीबा निशी शायरियां आदि कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 के बच्चे और सभा अरीबा अलिफ लैला आंचल हंसिका आदि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जोकि सड़क सुरक्षा से संबंधित था। रैली में समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया पोस्टर प्रतियोगिता इंचार्ज श्रीमती रूमाना शमीम एवं नुक्कड़ नाटक इंचार्ज श्रीमती विनीता गुप्ता के निर्देशन में हुआ। रैली ने पूरे गांव में भ्रमण किया और सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया। इंजार्च रिजवान अली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके एआरपी योगेश कुमार, रेशमा गर्ग, निशात परवीन, गीत नकवी, देवेंद्र सिंह, निकहत परवीन आदि मौजूद रहे।
कम्पोजिट विद्यालय जीवाई में प्रतियोगिता
कम्पोजिट विद्यालय जीवाई में यातायात नियमों के पालन के विषय मैं रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली क़ो हरी झंडी जोया के बीईओ कौशल कुमार ने दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय मे प्राथमिक शिक्षक संघ मण्डलीक मंत्री सतपाल सिंह, जोया ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार नागर, पूर्व एबीआरसी अनीस अहमद, एआरपी योगेश कुमार, मो हारून विद्यालय का समस्त स्टाफ अदिति गोले प्रा.अध्यापिका, दीप्ति गुप्ता, रीना कुमारी, नीतू सैनी, रीना नैन, गुलेशादाब, शिवकुमार, अजय, किशन चंद, मंजू आदि मौजूद रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला में शपथ
उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला विकास क्षेत्र गजरौला में एसएमसी मां समूह की गोष्ठी आयोजित कराई गई। जिसमें नवागंतुक बीईओ मोहम्मद राशिद ने सभी से 6- 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन के साथ साथ प्रतिदिन विद्यालय भेजने की भी अपील की साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की सीख दी। इसके साथ ही शपथ ग्रहण भी कराई गई। विद्यालय में इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। स्टाफ सहित अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका रेखा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मॉडल पीएस तिगरी में जागरूकता अभियान
गजरौला के मॉडल प्राथमिक विद्यालय तिगरी में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया। बैठक के पश्चात कल हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शीला देवी, मोनिका कालियर, पुष्प लता, चित्रा शर्मा, छवि सोमपाल सिंह, पुष्पा यादव, अर्चना त्यागी, लक्ष्मी रानी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।