डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने निर्देशन में बेसिक शिक्षा परिषद के जिले भर के स्कूलों में सड़क सुरक्षा रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओं की धूम मची। बच्चांे संग ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
सिरसाखुमार में पेंटिग व पोस्टर प्रतियोगिता
जोया ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसाखुमार में आयोजित पेंटिग व पोस्टर प्रतियोगिता का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने अवलोकन किया। यहां ग्रामीणांे को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। जिला यातायात सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल जग्गा ने यातायात नियमों, दुर्घटना व परिवहन विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। अंत में बीएसए चंद्रशेखर व अनिल जग्गा ने सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई। इस मौके पर बीईओ जोया संजय कौशल, डीसी प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, ज्योति शेखर, एआरपी सुभाष, रूची रानी, रविराज, डॉ. योगेश शर्मा, प्रीति शर्मा, नासिर अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन एआरपी जहांगीर अहमद ने किया।
भटपुरा सकैनिया में जागरूकता रैली
उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया, ब्लॉक-अमरोहा में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
इसमे विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने मिलकर लोगांे को सड़क सुरक्षा नियम समझाये। लोगांे से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने जैसी बातें भी बताई। बच्चो के साथ सर्वेश चंद्र (प्रअ), मंजरी कौशिक( सहायक अध्यापिका), काविन्दर सिंह, सुनील कुमार, राजवीर सिंह, महकार सिंह आदि मौजूद रहे। सभी अध्यापक बच्चो को प्रेरित करते रहे। विद्यालय में सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इसके अलावा जिले के भर के स्कूलों में याातयात संबंधी विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया।