डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
विशेष सड़क सुरक्षा अभियान अर्न्तगत जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/सड़क सुरक्षा)एकेसिंह राजपूत की उपस्थिति में एक जनजागरण अभियान 24 मई को अमरोहा नगर के गॉधी मूर्ति चौराहे पर संचालित किया गया। इसमें छात्रों ने चालकों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने को प्रेरित किया। उन्होंने हेलमेट पहने वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया।
घायलों की मदद की सीख
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला नोडल/कार्यक्रम अधिकारी पीयूष शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जेएसहिन्दू पीजी कालेज अमरोहा एवं राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार चिकारा तथा सहायक अध्यापक मदनपाल सिंह के नेतृत्व में राजकीय इन्टर कालेज अमरोहा के स्काउड गाइड एवं अन्य छात्रो ने प्रतिभाग किया। जनजागरण कार्यक्रम में छात्रो द्वारा वाहन चालको को रोक कर सीट बेल्ट एवं दो पहियां वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की लिये प्रेरित किया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के प्रति जागरुक किया तथा उससे सम्बंिधत हैंडबिल बांटें। हेलमेट का प्रयोग कर रहें वाहन चालको को गुलाब का फूल भेट कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि आप नियमो का पालन कर रहें हैं।
राशिदा बेगम कालेज सभागार में कार्याशाला
उसके उपरान्त अपराहन एक बजे राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय अमरोहा के सभागार में एक कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा उपायो एवं गुडसेमेरिटियन लॉ तथा उससे जुड़ी पुरस्कार राशि के बारे में भी बताया।
समाजसेवी अनिल जग्गा ने शपथ दिलाई
कालेज कार्यक्रम में वरिष्ठ उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/सड़क सुरक्षा) एकेसिंह राजपूत, जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा, यात्री/मालकर अधिकारी केजीसंजय यातायात पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक धमेन्द्र खौकर, हेड कांस्टेबल अब्बास जैदी व नीरज चौधरी तथा महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं प्राचार्या सहित अध्यापकगण उपस्थित रहें। तथा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के आरक्षी राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही मोहम्मद सलीम रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा कैसर हैदर जैदी आदि उपस्थित रहें।
दोनो कार्यक्रम के अन्त में जिला सड़क सुरक्षा समिति के गैर सरकारी सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी ग्रहण कराई गई।