डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
शंकर गैस एजेंसी के संचालक संकेत टंडन ने प्राथमिक विद्यालय शेखुपुरा इम्मा विकास क्षेत्र अमरोहा के बच्चों की प्रतिभा को देखकर सभी 50 बच्चों को 12 कॉपी, एक पेंसिल का पैकेट, एक पैन पेंसिल रखने के लिए किट एवं 6 योगा मैट देकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने करीब 20 हजार रुपए का सामान वितरित किया।
बच्चों को प्रेरणा दी
श्री टंडन ने सभी बच्चों से कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते रहें, योग से जुड़े बच्चे योग करते रहें इससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और योग एक खेल के रूप भी ओलम्पिक तक पहुंच गया है । जिससे ये बच्चे ओलम्पिक तक जा सकते हैं एवं योग से अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय शेखूपुरा इम्मा के बच्चे पिछले कई वर्षों से योग में जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करते चले आ रहे हैं। किसी समाजसेवी द्वारा इन बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु यह सहयोग बच्चों को अच्छा करने हेतु प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेश कुमार, कोमल सहायक अध्यापक, ब्रजपाल सिंह ग्राम प्रधान, धर्मपाल सिंह एआरपी. के साथ साथ अन्य अभिभावकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।