डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के कार्यक्रम प्रदेश व देशभर में महिलाओं और बेटियों को स्वाबलंबी एवं सुरक्षित बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन की दिशा में यह एक सार्थक प्रयास है।
जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में आयोजन
जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं ऑपरेशन शक्ति का फोकस महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार या अपराध करने वाले लोगों को सजा दिलाने के संबंध में है। कार्यक्रम के शुभारंभ में एनसीसी के कैडेट्स ने एसपी विनीत जायसवाल, सीओ विजय सिंह राणा मंत्री प्रबंध समिति योगेश कुमार जैन, प्राचार्य डॉ. वीर वीरेंद्र सिंह आदि का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्वलित किया।
टोल फ्री नंबर 1090, 181, 1076,112
इस मौके पर एसपी ने कहा मिशन शक्ति अभियान का फोकस उन लोगों को सजा दिलाना और दंडित करना है जिन्होंने महिलाओं के साथ कोई दुर्व्यवहार या अपराध किया है। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई और सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 181, 1076,112 और आईपीसी 354 के बारे में पूर्ण जानकारी दी।
छात्राओं से संवाद भी
इस अवसर पर एसपी ने छात्राओं से संवाद भी किया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं अलीशा, प्रीति आदि ने इस विषय पर अपने अनुभव साझा किए।
सीओ विजय सिंह राणा ने भी इस कार्यक्रम क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी दी। प्रबंध तंत्र के मंत्री योगेश कुमार जैन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण समय की मांग है।
महिलाओं को लेकर नकारात्मक सोच
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र ने कहा कि आज भी महिलाओं को लेकर नकारात्मक सोच रखी जाती है। इस सोच में बदलाव करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के कुशल क्रियान्वयन के लिए एनसीसी प्रभारी डॉ. सविता एनएसएस प्रभारी डॉ पीयूष शर्मा रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता मंच सज्जा प्रभारी डॉ मयंक अरोड़ा आदि का आभार प्रकट किया।
जेंडर भेदभाव समाज की देन
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ प्रॉक्टर डॉ नवनीत विश्नोई ने कहा कि लिंगीय भेद प्रकृति प्रदत्त है जबकि जेंडर भेदभाव समाज की देन है। वर्तमान युग में जेंडर बजटिंग, जेंडर इक्वलिटी, जेंडर सेन्सीटाइजेशन आदि मुद्दे व्यावहारिक कम सैद्धांतिक अधिक नजर आते हैं। इसीलिए मिशन शक्ति प्रोग्राम की ओर भी अधिक आवश्यकता है।
मिशन शक्ति अभियान पोस्टर भी प्रदर्शित
कार्यक्रम में डॉ रश्मि गुप्ता डॉ. सविता डॉ पीयूष शर्मा डॉ मयंक अरोड़ा डॉ मनीष टंडन डॉ. अमित भटनागर डॉ आभा सिंह डॉ. ज्योति डॉ. पूजा त्यागी आदि ने सहयोग किया। छात्र छात्राएं और महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। छात्राओं ने वर्षा ताल और घुंगरू ताल के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स एनएसएस और एनसीसी की छात्राओं ने मिशन शक्ति अभियान के प्रति अपनी जागरूकता को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर भी प्रदर्शित किए।