डॉ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ/अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा मंत्री ओमप्रकाश गोला प्रजापति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर माटी कला बोर्ड तथा माटी कला से जुड़े शिल्पकार बंधुओं के उत्थान हेतु विचार विमर्श किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया कि माटीकला बोर्ड की बैठक में वर्ष 2022-23 में माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी। जिसमें मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 300 नई इकाइयां स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इन इकाइयांे से प्रत्यक्ष रूप से 4200 लोग रोजगार पाएंगे। 3000 परंपरागत कारीगरांे को विद्युत चालित चाक भी वितरित किया जाएगा। 1000 पात्र लाभार्थियों को उन्नतशील मशीनांे के संचालन के लिए तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण देने का निर्णय भी लिया गया। जिससे 9000 रोजगार सृजित होंगे।
समस्याओं पर भी चर्चा
श्री गोला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने माटीकला से जुड़े शिल्कारांे के उत्थान को लेकर हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय और स्थानीय समस्याओं को लेकर भी सीएम से बात हुई। सोत नदी पर अतिक्रमण और अमरोहा के तालाबों पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई। अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर भी विचार विमर्श हुआ।