डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा की तहसील धनौरा के राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक एवं शैक्षिक सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान कर विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों से सम्मानित डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश चंद्र शर्मा एवं कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने समारोह पूर्वक सम्मानित करते हुए अंगवस्त्रम पहनाकर एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
गौरतलब है कि डॉ यतीन्द्र कटारिया विद्यालंकार को वर्ष 2019 के राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत किया गया है लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते गत 2 वर्षों से प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था और इस वर्ष जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा शॉल एवं पगड़ी पहनाकर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था लेकिन राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन की ना हो पाने की स्थिति में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रमाण पत्र बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गया जिसको लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने सम्मान पूर्वक डॉ यतीन्द्र कटारिया को समारोह पूर्वक प्रदान किया इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डा कटारिया के गले में अंगवस्त्रम पहनाकर उनका अभिनंदन किया एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किया।