डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चे जिनके माता-पिता अथवा दोनों की कोविड-19 से मृत्यु हो गई है के भरण पोषण शिक्षा चिकित्सा आदि के सहयोग हेतु कक्षा 9 की पढ़ाई पूरी करने वाले 16 में से 12 बच्चों को लैपटॉप का वितरण कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में किया गया। चार बच्चे अनुपस्थित रहे हैं जिन्हें बाद में बुलाकर लैपटॉप दिया जाएगा। इसी प्रकार आईटीआई पॉलिटेक्निक डिग्री कॉलेज पैरामेडिकल कॉलेज जैसे विभिन्न कालेजों के 102 छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
5 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में व मॉटी कला बोर्ड के अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरोहा ऋषिपाल नागर, जिला महामंत्री अभिनव कौशिक, पूरन सिंह सैनी व चंद्रपाल भाटी की उपस्थिति में लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
शिक्षण कार्य मे लाभदायक सिद्ध होगा
इस मौके पर जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों को आज लैपटॉप वितरण किया गया है अवश्य ही यह उन्हें शिक्षण कार्य मे लाभदायक सिद्ध होगा ।
लाभार्थियों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार
मॉटी कला बोर्ड अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप का वितरण अवश्य ही लाभार्थियों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा। कहा कि जीवित माता-पिता ही बच्चों की अच्छी परवरिश करते हैं और उनकी हर तरह से आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं लेकिन ऐसे बच्चे जो अनाथ हो जाते हैं उन्हें जीवन में इधर-उधर भटकना पड़ता है इसलिए सरकारऐसी योजनाएं लाई है जिससे कि इन अनाथ बच्चों का भविष्य संवर जाएगा।
4000 प्रतिमाह की धनराशि दी जा रही
शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ऋषि पाल नागर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों के लिए जो योजना लाई है वह काबिलेतारीफ है। कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के द्वारा जीरो से 18 वर्ष के बच्चे को बैंक खाते में रुपए 4000 प्रतिमाह की धनराशि दी जाती है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी लैपटॉप स्मार्टफोन टेबलेट के लाभार्थी मौजूद रहे।