डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/पंजीयन अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने अमरोहा जनपद के 330 स्कूली वाहनों के पंजीयन फिटनेस न कराने के कारण निलंबित कर दिए हैं।
रातभर चला चैंकिग अभियान दो लाख जुर्माना
रात्रि में वाहनों में अवैध संचालन और ओवरलोडिंग व अवैध खनन परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त जांच दल द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया । इस अभियान में उप जिलाधिकारी हसनपुर सुधीर कुमार, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत, जिला खनन अधिकारी अशोक, यात्रीकर अधिकारी केजी संजय और सिविल पुलिस के अधिकारी सम्मिलित रहे।
यह अभियान शाम 6 बजे बजे से देर रात्रि सुबह 4 बजे बजे तक लगातार चलता रहा। अभियान मुख्यतः हसनपुर रेरा मार्ग, हसनपुर गजरौला मार्ग और गजरौला बृजघाट के मध्य संचालित किया गया। विशेष चेकिंग अभियान की भनक से अवैध और ओवरलोडिंग संचालित वाहन चालकों में खलबली मची रही और ज्यादातर वाहन चालकों ने नियमानुसार चलने में ही अपनी भलाई समझी। अभियान के अंतर्गत 4 अवैध संचालित बसों, 5 ओवरलोड ट्रकों एवं 3 बिना प्रपत्र के संचालित ऑटो टेंपो के विरुद्ध बंद / चालान की कार्यवाही की गई।
अभियान की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि रात्रि में खनन रेता गिट्टी से संबंधित लगभग 20 ट्रक चेक किए गए परंतु सभी ट्रक अंडर लोड थे और नियमानुसार रॉयल्टी जमा कर परिवहन कर रहे थे। इस विशेष अभियान में की गई प्रवर्तन कार्यवाही से विभाग को दो लाख से अधिक की धनराशि जुर्माने के रूप में प्राप्त होगी।