डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जुबिलेंट कंपनी गजरौला की तरफ से 22 मई 2022 को आयोजित जुबिलेंट प्रतिभा परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर सुमाली विकास क्षेत्र हसनपुर जनपद अमरोहा के 2 छात्रों अमरदीप तथा किरन का चयन हुआ है इन दोनों छात्रों को विद्यालय के अध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह ने विद्यालय में फूलमाला पहना कर बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इन दोनो छात्रों को जुबिलेंट की तरफ से एक-एक साइकिल और 1000 प्रतिमाह कक्षा 12 उत्तीर्ण करने तक मिलेंगे।
गौरतलब है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्दलपुर शुमाली एकल विद्यालय है। विद्यालय में छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने हेतु आईसीटी से संबंधित समस्त संसाधन प्रोजेक्टर, कंप्यूटर ,मोबाइल, रेडियो आदि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्वयं के प्रयास से की है इस अवसर पर गोपी सिंह, खेम सिंह, डालचंद शर्मा, सुमन, राजबाला, शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
अमरदीप व किरन का जुबिलेंट छात्रवृत्ति को चयन
