डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रजापिता ब्रहमाकुमारीज माउंट आबू राजस्थान की स्थानीय शाखा प्रभु संदेश भवन मोहल्ला कोट अमरोहा द्वारा अंबेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया।
ध्यान का महत्व समझाया
इसमें सेवा केंद्र संचालिका बीके योगिता एवं बीके अर्चना ने शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगा का महत्व एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग ध्यान का महत्व बताते हुए कहा कि तन को संतुलित करने के लिए योगा एवं शारीरिक व्यायाम किया जाता है ताकि हम बीमारियों से दूर रह सके एवं इम्यूनिटी पावर को बढ़ा सकें ।जिससे हम अनेकानेक बीमारियों से बच सकते हैं, वैसे ही मन को संतुलित रखने के लिए हमारे जीवन में राजयोग का विशेष महत्व है उससे हम मानसिक बीमारियों से बच सकते हैं। मन को सशक्त एवं पॉजिटिव बनाया जा सकता है । जब तन और मन दोनों स्वस्थ ,सशक्त ,शक्तिशाली हो तभी मानव जीवन में हम स्थाई, सच्चा सुख, शांति आ सकता और जीवन को बहुत ही सुदृढ़ और आनंदमई तरीके से जी सकते हैं।
परमात्मा की याद ( राजयोग) ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर, अनेक जन्मों के पाप कर्मों को भस्म कर सकते हैं, और राजयोग के माध्यम से हम परमात्मा की याद से आत्मा को सर्व शक्तियों से संपन्न बना सकते हैं ।
लवली भाई ने कराया योगा
कार्यक्रम के दौरान आए हुए सभी भाई बहनों को शारीरिक स्वास्थ्य के लिए,बीके लवली भाई ने योगा कराया एवं साथ ही आत्मा को सशक्त बनाने के लिए और विश्व को शांति का योगदान देने के लिए परमात्मा का ध्यान योग कराया ।
उसी के साथ ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र की ओर से शरबत का स्टॉल लगाने की सेवा की गई।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम में बीके प्रवेश ,बीके विनीता बीके दिनेश सक्सेना जी , दिनेश यादव, मुन्ना लाल, योगेश चंद्र सर्राफ, अशोक रस्तोगी सर्राफ, मनोज वर्मा, करण सिंह यादव, करण सिंह मनोज, नरेश,चंद, सतीश ,स्वराज मदनपाल, राजू , होरीलाल, मुकुल माहेश्वरी ,भारती, मंजू, रानी सक्सेना ,सर्वेश, गीता सीमा, सपना, ओंकार, नीतू ,मीरा आदि आदि मौजूद रहे।