डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड जनपद अमरोहा और रोटरी क्लब अमरोहा के तत्वावधान में रोडवेज बस स्टेशन जोया रोड पर शीतल जल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन स्काउट संस्था के अध्यक्ष और जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा रामाज्ञा कुमार तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य परिवहन निगम अमरोहा आरके जौहरी ने किया गया।
शीतल जल पिलाके सेवा की
एक दिवसीय शिविर का आयोजन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त सुश्री सितारा त्यागी के निर्देशन में भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया। सभी ने राहगीरों, बसों, टेम्पो और आने जाने वाले लोगो को शीतल जल पिला के उनकी सेवा की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष और जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि स्काउट्स हमेशा सबकी सहायता करने को तत्पर रहता है। सेवा भाव ही स्काउट का धर्म है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम आरके जौहरी ने कहा की स्काउट्स संस्था ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर इतनी गर्मी में राहगीरों और सवारियों को पानी पिलाकर पुण्य के कार्य किया है।
रोटरी क्लब की सहयोग में अग्रणी भूमिका
संस्था के मुख्य आयुक्त और जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह ने कहा कि स्काउट्स और गाइड का कार्य बहुत सराहनीय है। एक दूसरे का सहयोग और परोपकार की भावना सदैव स्काउट्स की प्राथमिकता में रहती है। रोटरी क्लब अमरोहा सहयोग करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी ने कहा कि रोटरी ने हमेशा स्काउट्स के साथ मिलकर कार्य किया है। दोनों संस्थाओं का उद्देश्य एक ही है मानव सेवा करना। हम आगे भी एक दूसरे के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे।
आईएम इण्टर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य डॉ. जमशेद कमाल ने कहा कि स्काउट और गाइड ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर बहुत ही नेक कार्य किया है। इतनी गर्मी में लोगो को जल सेवा प्रदान करना पूण्य का काम है। स्काउट्स और गाइड ने बखूबी अपनी भूमिका निभा कर अच्छा कार्य किया है।
रोटरी क्लब द्वारा सभी स्काउट और गाइड तथा पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, तथा सभी स्वयं सेवकों को नास्ते की व्यवस्था की।
इस अवसर पर गाइड कॉमिशनर स्नेहलता, स्टेशन प्रभारी पदम सिंह, रोटरी क्लब के सचिव आशीष गोयल, स्काउट सचिव ज़िदबिन अली, संगठन आयुक्त अजय कुमार, अजय चतुर्वेदी, निशील सरन, अमित मोहन गोयल, मनुकमल, उषा चौहान, सतपाल सिंह, मंजू सिंह, रजत माहेश्वरी आदि सहित स्काउट और गाइड उपस्थित थे।