डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि अग्निपथ/अग्निवीर योजना छात्रों के हित में है उन्हें इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापरियों से संवाद
19 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की उपस्थिति में जनपद अमरोहा के व्यापार मंडल पदाधिकारियों/सदस्यों के साथ केंद्रीय सरकार द्वारा अभी हाल ही में लायी गयी अग्निपथ योजना/अग्निवीर तथा अमरोहा शहर में साफ सफाई अतिक्रमण नाला सफाई जलनिकासी डिवाइडर शहर के सौंदर्यीकरण के संबंध में वैठक कर संवाद किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने जनपद के अतिक्रमण नालों की सफाई जल निकासी डिवाइडर वाहन स्टैंड सहित अनेक बिंदुओं पर शहर की समास्यओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
समस्याओं के समाधान का आश्वासन
जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर आश्वासन देते हुए शीघ्र ही कार्य कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को दिएं । जिलाधिकारी ने संवाद करते हुए कहा कि 15 वें वित्त आयोग में नगर में महत्वपूर्ण कार्य होना है जो भी यदि छूट गया है तो अपने सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को लिखित रूप में उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि हम शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में पूरी तरह से तत्पर हैं कोई भी कमी रह जाती है तो अधिशासी अधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं हमारा प्रयास रहेगा कि आपके सहयोग से हम शहर को बेहतर बनाएंगे ।
21 जून को योग शिविर में शिरकत का आह्वान
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के संबंध में कहा कि 9970 लोगों को तीसरी किस्त तथा 3050 को दूसरी किस्त का लाभ दिया जा चुका है और भी लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जून को अष्टम योग दिवस आयोजित किया जा रहा है आप लोग भी राजकीय मिनी स्टेडियम में आयोजित हो रहे जनपद अमरोहा के कार्यक्रम में प्रतिभाग अवश्य करें।
अग्नि पथ योजना लाभदायक सिद्ध होगी
जिलाधिकारी ने अग्निपथ/ अग्निवीर योजना के संबंध में संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अग्नि पथ योजना अवश्य ही अग्नि वीरों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी आप लोग अपने माध्यम से भी अपने नजदीकी आसपास रिलेशन के जो युवा वर्ग सेना की तैयारी करते हैं उनको भी इसके लाभों के बारे में समझाएं । कहा कि छात्रों में जो अग्निपथ योजना के सम्बंध में मतभेद की स्थिति है उनके दिमाग में जो भ्रम है उसे समझाये । कहा की 4 साल तक अग्निवीर देश की सेवा करने के बाद जब अपने घर जाएगा तो उसको रिटायरमेंट में मिलने वाली राशि से वह कोई भी रोजगार स्थापित कर सकता है और अपना जीवन चला सकता है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अग्निपथ योजना बहुत ही लाभकारी है किंतु इसकी जानकारी बच्चों को अवश्य होनी चाहिए सही जानकारी छात्रों को हो जाएगी तो उन्हें अवश्य ही समझ में आ जाएगा। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अर्ध सैनिक बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर दी गई है इससे वह 4 साल की सेवा करने के बाद अन्य सेवाओं में भी लाभ ले सकता है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, अन्य अधिकारी व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशाल गोयल, अजय चतुर्वेदी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।