डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संयुक्त रूप से ड्रोन कैमरे के साथ 17 जून को होने वाले जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अमरोहा शहर व नौगांवा शहर के मुख्य चौराहों मोहल्लो में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण भाईचारा एवं आपसी सौहार्द बनाए रखते हुये जुम्मे की नमाज अदा करने की अपील की।
अमरोहा व नौगांवा सादात में घूमे अफसर
अमरोहा में पैदल मार्च के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ वासुदेव मंदिर जामा मस्जिद नौबत खाना के मुख्य मार्गों से होते हुए मोहल्ला चौक से जामा मस्जिद तक पैदल मार्च निकाला। इसी प्रकार नौगांवा सादात में थाना नौगांवा से जामा मस्जिद के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकाला गया। उन्होंने जनपद के सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी अनुरोध किया है कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ अदा करें और अपने आसपास के लोगों को भी शांतिपूर्ण नमाज अदा करने को निर्देशित करें ।
स्थिति बिगड़ने पर कठोर कार्रवाई करें
जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह निरंतर भ्रमण पर रहेंगे और कहीं भी कानून एवं शांति व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति नहीं होनी चाहिये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उप जिला अधिकारी अमरोहा क्षेत्राधिकारी अमरोहा संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।