डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अलख जगाई।
डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 29 जून, 2022 से 03 जुलाई, 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुर्नचक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लागये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने व जागरूकता के उद्देश्य से वृहद् जन-जागरूकता अभियान व प्रतिज्ञा/शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बेसिक शिक्षा के छात्रों ने जगाई अलख
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने भी अपने हाथ में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग प्रतिबंध से संबंधित लिखे हुए वाक्य के माध्यम से एक स्वर में प्रयोग न करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि जगह जगह पर कूड़ेदान रखे जाएं और उसका प्लास्टिक बैंक का नाम दिया जाए पूरे वार्ड और मोहल्ला के लोग उस बैंक में ही कूड़ा डालें इधर उधर ना डालें । कहा कि शासन की मंशा है और हम लोग भी जो प्रयोग करें वह सिंगल यूज न हो बल्कि कपड़े का थैला हो। उन्हांेने कहा कि जनपद के सभी नगर पालिका नगर पंचायतों में स्थान चिन्हित कर प्लास्टिक बैंक प्रत्येक नगर पालिका में बनवाया जाये ।
पांच जुलाई को बृहद् वृक्षारोपण
उन्होंने कहा कि जनपद में 05 जुलाई को बृहद् वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है हर व्यक्ति आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें हर पार्क में मोहल्ले में अच्छी प्रजाति के शानदार व फलदार छायादार वृक्ष लागये और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ल, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद अमरोहा श्रीमती शशि जैन, अधिशासी अधिकारी डॉ.ब्रजेश कुमार, बीएसए चंद्रशेखर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा के बच्चे उपस्थित रहे।