डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि 14 से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह मनाया जाएगा और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होगा।
अमरोहा से पांच लाख लोग योग से जुड़ेंगे
13 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून मनाए जाने हेतु बैठक हुई इसमें अवगत कराया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के 3.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़े जाने का लक्ष्य है। जिसमें जनपद अमरोहा से 5 लाख लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य मिला है। प्रधानमंत्री ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग घोषित की है। (14 जून से 21 जून तक) अमृत योग सप्ताह के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कहा कि
आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 14 जून को अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ किये जाने हेतु जनपद मुख्यालय तहसील ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
स्कूल व कालेजों में होगा योगाभ्यास
योगाभ्यास में जनपद के सभी विकास खंडों में तहसीलों नगर पालिका पंचायतों में योग का आयोजन किया जाएगा । योग का समय सुबह 7 से 8 बजे रखा गया है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में योगाभ्यास कराया जाए। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधान के माध्यम से सभी पंचायतों में क्षेत्र के लोगों को बुलाकर योगाभ्यास कराएं। बेसिक शिक्षा विभाग में जूनियर के बच्चों को बुलाकर योगाभ्यास कराया जाएगा।
योग के कार्यक्रम सभी थानों चौकियों में भी होंगे। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थानों और चौकियों को पहले से सूचित कर दिया जाए ताकि सभी लोग एकत्रित होकर सामूहिक रुप से योगाभ्यास कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ला जिला विकास अधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक रामज्ञा कुमार, बीएसए चंद्रशेखर आदि समेत अन्य जिला स्तरीय अफसर मौजूद रहे।