डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि जुम्मे की नमाज के बाद शांति बनाए रखें वरना माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
15 जून को डीएम की अध्यक्षता में जुम्मे की नवाज व कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की उपस्थिति में मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
शांति बनाये रखने में प्रशासन सहयोग करेंगे
मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा एक स्वर से आश्वासन दिया गया कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में अमन-चौन सदैव बरकरार रहेगा।
लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत तो होगी लेकिन..
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से जनपद में शांति एवं अमन चैन की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन आप सभी की सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिए है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है इसकी स्वच्छ एवं साफ सुथरी छवि को बरकरार रखने के साथ ही राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में अधिकारियों को पैदल मार्च करने के निर्देश दिए तथा धर्मगुरुओं से जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण वातावरण में अदा करने को कहा। उन्होंने धर्मगुरूओं से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत तो होगी लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए जिससे कि जनसामान्य को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। नये धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेना अनिवार्य होगा तथा उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
कोई समस्या या शिकायत तो उससे प्रशासन को अवगता करायें
उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार की नमाज शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हो इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी जरूरी प्रयास किए जाएं और गलत बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। उन्होंने कहा कि यदि आपकी कोई समस्या या शिकायत तो उससे प्रशासन को अवगता करायें जिससे कि उसका निस्तारण ससमय कराया जा सके। आवेग में आकर कानून को हाथ में न लें प्रशासन का सहयोग करें यदि किसी भी प्रकार की कोई अफवाह/भ्रामक सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को अवश्य दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म गुरु उपस्थित रहे।