डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बनने वाले गोल्डन कार्ड बनाये जाने व प्रगति में सुधार न दिखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की कहा की यह सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए।
विकास कार्याे की समीक्षा बैठक
9 जून को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गाँधी सभागार मे शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की 37 बिन्दुओं पर योजनाओं के विकास कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होने सभी विभागों से बिन्दुवार जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होनें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत निर्देश दिये कि इस योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक जोड़ंो का रजिस्टेशन किया जाये। उन्हांेने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थियों को ससमय पेंशन भेज दी जानी चाहिये और इस वित्तीय वर्ष में पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाये।
अफसर योजनाओ की स्वयं समीक्षा करें
उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगा। उन्हांेने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपनी योजनाओ की स्वयं समीक्षा किया जाए पात्र व्यक्ति को विभागीय योजनाओं का लाभ अवश्य दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिलों की रैंकिंग जारी होने जा रही है। सभी मापदंडों पर मजबूती से काम किया जाए सोशल सेक्टर की जो भी योजनाएं हैं उनका स्वयं सत्यापन किया जाए और मौके पर जाकर निरीक्षण अवश्य किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही जिन जिन विभागों में निर्माण कार्य हो रहा है, मौके पर देखा जाएगा और यदि कमी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
गौशालाओं में भूसा व पानी समुचति व्यवस्था हों
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो गौवंशीय पशु आवारा घूम रहें हैं उन्हें तत्काल संबंधित गौशालाओं में पहुंचाया जाये और प्रत्येक गौशालाओं में भूसा, पानी, आदि समुचति व्यवस्था होनी चाहिये।
उन्होने कन्या सुमंगला योजना केें अन्तर्गत आने वाले आवेदनों को जांच उपरान्त उनको निस्तारित करें। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन विद्युत की शिकायते आ रही हैैं और समय से खराब हुये ट्रान्सफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं, इस स्थिति को सुधार लें अन्यथा उचित कार्यवाही की जायेगी। टूटे हुए और जर्जर तारों को अभियान चलाकर बदल दिया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण हो रही सड़कों को मौके पर देखा जाए और सड़के गड्डामुक्ति की गई है उनकी जांच कर सत्यापन आख्या प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल अपर जिलाधिकारी भगवान शरण व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।