डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि टीचर्स बच्चांे को पढ़ाए भी और योग भी कराएं। स्वस्थ्य शरीर के लिए योग आवश्यक है। योग मानव जीवन के लिए अमूल्य उपहार है। जनपद के सभी नागरिक नजदीकी आयोजित हो रहे योग शिविर में प्रतिभाग कर योग अवश्य करें।
बेसिक शिक्षा विभाग का योग शिविर
17 जून को अमृत योग सप्ताह के दृष्टिगत राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीएम ने योग का महत्व समझाते हुए कहा कि प्रतिदिन योग व प्राणायाम करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जोकि हमें विभिन्न बीमारियों से बचाव करते हुए स्वस्थ रखती हैं
हर रोज करें योगः सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हमें केवल एक दिन ही योग नहीं करना है हर रोज योग करना चाहिए। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है जिससे अनेक बीमारी से बचाव होता है ।
बूंदाबांदी में भी योगाभ्यास में जुटे रहे
बीएसए चंद्रशेखर ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने 18 जून को तिगरी गंगा धाम पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले योग शिविर में सभी से शिरकत का आह्वान किया।
इससे पूर्व शिविर में योग प्रशिक्षकों ने सभी को विभिन्न आसान और प्राणायाम कराया। डीएम व बीएसए की लगन के कारण सभी बूंदाबांदी के बीच भी योगाभ्यास में जुटे रहे।
इन्हांेने कराया योगाभ्यास
योगाभ्यास जोगिंद्र सिंह, राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राघवेंद्र सिंह, मीनू पंवार, महेश कुमार, डॉ.रेनू ने कराया। संचालन राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. यतींद्र कटारिया ने कराया। उन्होंने आचार्य कर्मवीर की योग संबंधी पुस्तक सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला के माध्यम से जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को भेंट कराई।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. अनुराग द्विवेदी, राजकीय इंटर कालेज के प्रधनाचार्य दिनेश चिकारा, पवन त्यागी, बीईओ संजय कुमार कौशल व मोहम्मद राशिद, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, सतेंद्र सिंह, जिला पीटीआई अनिल कुमार, ब्लाक पीटीआई पुरूजीत सिंह, राजदीप सिरोही, सुमित यादव, योगेंद्र सिंह, शिक्षक नेता यशपाल सिंह, विकास चौहान, मुकेश चौधरी, विपिन चौहान, देवराज सिंह, वरन सिंह, शाहनवाज शाबरी, विकास वांगा, मुकेश पंवार, करतार सिंह, मोहित देवल, विकास चौधरी, फारूक अहमद, ओमकारी गुर्जर, सरिता सिंह, सोहित सिंह, आकाश गुप्ता, परवेज खान, तरूण औलख, वीरेन्द्र प्रताप, लुकमानुद्दीन, लोकेश आर्य, रजनी, कुमुद, पंकज आर्य, विवेक शर्मा, अजीम अख्तर, जितेंद्र सागर, पंकज यादव, कृष्ण कुमार, ब्रजपाल सिंह,
राजेश पांडेय अर्पित खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।