डॉ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा कि आज भारत की पहचान योग के रूप में विश्व में हो रही है अवश्य ही भारत विश्व गुरु बनने की दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पूरे देश में भव्यता के साथ आयोजन किया जा रहा है। 2014 में योग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था तब से प्रतिवर्ष सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं।
राजकीय मिनी स्टेडियम में हुआ आयोजन
राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से 21 जून को अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। पहले मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। योग शिविर में लगाई गयी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के संबंध में किए गए संबोधन को सुना गया ।
मैदान में बैठ मंत्री ने भी की यौगिक क्रियाएं
तत्पश्चात योग शिविर में योग प्रशिक्षकों द्वारा किये गए योग के अनुसार मंत्री संदीप व जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी संग अन्य अधिकारियों शिक्षक शिक्षिकाओं महिलाओं बच्चों ने योग की सभी क्रियाओं को एक-एक करके किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि योग भारत के संस्कृति के साथ जुड़ा है हमारे ऋषि-मुनियों ने योग को संस्कृति की परंपरा को भारतीय परंपरा से जोड़ा है । इससे पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर ने कहा कि हमें बीमारियों से दूर रहने को नियमित योग करना चाहिए।
डीएम ने आभार व्यक्त किया
जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग अवश्य ही मनुष्य के जीवन में परिवर्तन लाता है यह मानव जीवन के लिए उपहार है। अंत में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने मंत्री को मानव योग साधना पुस्तक भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया । योग का यह कार्यक्रम योग प्रशिक्षक जोगेन्द्र सिंह, महेश कुमार, डॉ.रेनू एवं जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राघवेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, सुमित यादव, पुरुजीत सिंह, सोनू कुमार, वैभव गुप्ता, कंचन सिंह के निर्देशन में हुआ। संचालन राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. यतीद्र कटारिया ने किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के निर्देशन में प्रधानाचार्यों, खंड शिक्षा अधिकारियांे, जिला समन्वयकों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने व्यवस्था में सहयोग किया।